Last modified on 26 दिसम्बर 2007, at 21:38

बरसाती रात / त्रिलोचन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:38, 26 दिसम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोचन |संग्रह=ताप के ताये हुए दिन / त्रिलोचन }} आई थी...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आई थीं घटाएँ अभी

नाच कर चली गईं

बिजली का मशाल जल-जल कर

बुझ जाता था

हवा सनसनाती थी

पेड़ों के पत्तों के बीच से

निकलते समय


केवल रिमझिम का संगीत सुन पड़ता था

बूंदों की छनकारें

ऒलतियों की टप-टप टपकारें

पानी का कल-कल करते

बहते ही जाना


ऎसे में कानों से सुनता था

मंद स्वर

जिन्हें कई साल हुए

ऎसी ही रात को सुना था

ठंडे बातास से या

सुधि की लहरों से

रोमांच हो गया ।