Last modified on 15 जुलाई 2014, at 22:50

फागुन आया / बुद्धिनाथ मिश्र

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:50, 15 जुलाई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बुद्धिनाथ मिश्र |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

फागुन आया
फागुन के संग आया है ऋतुराज
हाथों में पुष्पांजलि लेकर
खड़ा हुआ वन आज ।

राजा की अगवानी है
मामूली बात नहीं
वे भी पौधे फूले दम भर
जिनकी ज़ात नहीं ।

चार दिनों का सिंहासन भी
बड़ा नशीला है
बाँट रहे सबको अशर्फ़ियाँ
बड़े ग़रीब-नवाज़ ।

गोद हिमालय की हो
या हो विंध्य पार का गाँव
कोयल का स्वर एक रंग है
ज्यों ममता की छाँव ।

गंगातट की अमराई से
कावेरी तट के
झाऊवन तक एक प्रेम की
भाषा का है राज ।

मारे गए हज़ार बोलियाँ
बोल-बोल कर आप
दरका हुआ दर्प का दर्पण
धन है या अभिशाप !

यहाँ-वहाँ के तोता-मैना
बतियाते खुलकर
तरस गया सुख-दुख बतियाने को
यह सभ्य समाज !