Last modified on 16 जुलाई 2014, at 22:04

तुम बदले / बुद्धिनाथ मिश्र

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:04, 16 जुलाई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बुद्धिनाथ मिश्र |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम बदले, सम्बोधन बदले
लेकिन मन की बात वही है ।
जानें क्यों मौसम के पीछे
दिन बदले, पर रात वही है ।

यह कैसा अभिशाप -- चाँद तक
सागर का मनुहार न पहुँचे
नदी-तीर एकाकी चकवे का
क्रन्दन उस पार न पहुँचे ।
तन की तृषा झुलसकर सोई
मन में झंझावात वही है।

तुम्हें नहीं मालूम कि कैसे
भर जाता नस-नस में पारा
उड़ते हुए मेघ की छाया-सा
पलभर का मिलन तुम्हारा ।
तृप्ति नहीं मरुथल को, यद्यपि
प्यास वही, बरसात वही है ।

जितना पुण्य किया था, पाया
साथ तुम्हारा उतने दिन का
तुम बिछड़े थे जहाँ, वहीं से
पंथ मुड़ गया चंदन वन का ।
सब कुछ बदले, पर अपने संग
यादों की बारात वही है ।