Last modified on 16 जुलाई 2014, at 22:40

यह धरती / बुद्धिनाथ मिश्र

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:40, 16 जुलाई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बुद्धिनाथ मिश्र |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कितनी सुन्दर है यह धरती
हर ऋतु नव परिधान पहनकर
प्रकृति-नटी है नर्तन करती ।
कितनी सुन्दर है यह धरती ।

गाती मधुर गीत उत्सव के
सजती पुष्पों से, पर्णों से
प्राची और प्रतीची के तन
रचती चित्र विविध वर्णों से ।

पयस्विनी सरिता बन कोटिक
सन्तानों का पोषण करती ।
कितनी सुन्दर है यह धरती।

यह उल्लास अमृत पर्वों का
वेणु-गुंजरित यह वेतस-वन
कहाँ सुलभ ऐसा ऋतु-संगम
हिम का हास, जलधि का गर्जन ।

मलयानिल-सी मन्द-बह
श्रान्ति थके पथिकों की हरती ।
कितनी सुन्दर है यह धरती ।