Last modified on 11 अगस्त 2014, at 10:12

टूटी आवाज़ / रमेश रंजक

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:12, 11 अगस्त 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |अनुवादक= |संग्रह=किरण क...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

फैली है दूर तक परेशानी
तिनके-सा तिरता हूँ, तो क्या है ?
तुमसे नाराज़ तो नहीं हूँ मैं

आँसू का शिलालेख है जीवन
बिना पढ़ा, बिना छुआ
अन्धी बरसात बद्‍दुआओं की
नफ़रत का घना धुँआ

मकड़ी के जाले-सी पेशानी
साथ लिए फिरता हूँ, तो क्या है ?
टूटी आवाज़ तो नहीं हूँ मैं

मैं दूँगा भाग्य की लकीरों को
रोशनी सवेरे की
देखूँगा कितने दिन चलती है
दुश्मनी अँधेरे की

जीऊँ क्यों माँग कर मेहरबानी
संकट में घिरता हूँ, तो क्या है ?
कोई सरताज तो नहीं हूँ मैं