Last modified on 30 दिसम्बर 2007, at 11:50

ओ रात / उंगारेत्ती

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:50, 30 दिसम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=उंगारेत्ती |संग्रह=मत्स्य-परी का गीत / उंगारेत्ती }} [...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: उंगारेत्ती  » संग्रह: मत्स्य-परी का गीत
»  ओ रात


भोर की फैलती अकुलाहट

प्रकाशित कर देती है जाल शाखाओं का


शोकाकुल जागरण ।


पत्तियो, बहन पत्तियो

मैं सुन रहा हूँ

तुम्हारा विलाप ।


पतझर

मरणासन्न मधुरताएँ ।


ओ यौवन

अभी-अभी बीते हुए ।


यौवन के उच्चाकाश

बेलगाम धावित ।


और मैं

पहले से ही परित्यक्त


खोया हुआ

इस दमित विषाद में


रात लेकिन

बिखेर देती है दूरियाँ


महासागरीय ख़ामोशियाँ

मायामय

तारक-नीड़ ।


ओ रात !