Last modified on 11 अगस्त 2014, at 23:08

अश्रु आचमन / रमेश रंजक

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:08, 11 अगस्त 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |अनुवादक= |संग्रह=किरण क...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अगर शपथ की परिधि न होती
मेरी पीर
कथा हो जाती

पिंजरे का पंछी भर रहना
तो मुझको स्वीकार नहीं था
परवशता ने झुका दिया सिर
क्योंकि अन्य उपचार नहीं था

अगर तोड़ देता ये बन्धन
जग के लिए
प्रथा हो जाती

दर्द बिना जीना क्या जीना
दर्द बिना जीवन मरुथल है
दर्द अकेलेपन का स्वर है
दर्द स्नेह का गंगाजल है

प्यास, अश्रु आचमन न करती
तो हर सास
वृथा हो जाती