Last modified on 31 दिसम्बर 2007, at 00:28

दो जीवन / केदारनाथ अग्रवाल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:28, 31 दिसम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=फूल नहीं रंग बोलते हैं-1 / केद...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कली निगाह में पली,

हिली-डिली कपोल में

हृदय-प्रदेश में खिली,

तुली हँसी की तोल में ।

गरम गरम हवा चली,

अशांत रेत से भरी,

हरेक पाँखुरी जली,

कली न जी सकी, मरी ।

बबूल आप ही पला,

हवा से वह न डर सका,

कठोर ज़िन्दगी चला,

न जल सका, न मर सका ।