Last modified on 28 फ़रवरी 2008, at 09:02

आँखों देखा / केदारनाथ अग्रवाल

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:02, 28 फ़रवरी 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आज

अभी आँखों से

पर्वतीय निर्जन के

धुन्ध-भरे घेरे में,

क़ैद खड़े पेड़ों के

मौन पड़े डेरे में,
पातहीन डालों के

आख़िरी किनारों पर

पीत पगे फूलों के

आरसी कपोलों पर

दिन में ही

जगर-मगर

दीप जले देखे हैं ।