Last modified on 29 अगस्त 2014, at 23:06

सम्मोहित आलोक / यतीन्द्र मिश्र

Gayatri Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:06, 29 अगस्त 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=यतीन्द्र मिश्र |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कविता में जहाँ शब्द रखा है
चिमटे से उठाकर वहाँ अंगारा रख दो

अर्थ के सम्मोहित आलोक में
जहाँ मर्म खुलता दिखता हो
दीवट में उसके थोड़ा तेल भर दो

कुछ पल रुककर
गौर से देखो उस तरफ़

जो झिप रहा
वह नेह भर बाती का उज़ाला है
जो चमक रहा
वह सत्य की दिशा में खुलने वाला रास्ता है.