Last modified on 28 फ़रवरी 2008, at 09:26

हवा आई / केदारनाथ अग्रवाल

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:26, 28 फ़रवरी 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


हवा आई

ख़ूबसूरत वल्लरी के वेश में

और मेरी देह से लिपटी रही;

वह प्रिया है, पेड़ हूँ मैं नीम का

प्रमुदित हुआ ।


हवा आई

गुदगुदाती हंसिनी के वेश में

और मेरे नीर में तिरती रही;

वह प्रिया है, अंक हूँ मैं झील का

पुलकित हुआ ।