Last modified on 7 सितम्बर 2014, at 04:19

साँचा:KKPoemOfTheWeek

ये अनजान नदी की नावें

रचनाकार: धर्मवीर भारती

Kk-poem-border-1.png

ये अनजान नदी की नावें जादू के-से पाल उड़ाती आती मंथर चाल।

नीलम पर किरनों की साँझी एक न डोरी एक न माँझी , फिर भी लाद निरन्तर लाती सेंदुर और प्रवाल!

कुछ समीप की कुछ सुदूर की, कुछ चन्दन की कुछ कपूर की, कुछ में गेरू, कुछ में रेशम कुछ में केवल जाल।

ये अनजान नदी की नावें जादू के-से पाल उड़ाती आती मंथर चाल ।