सबके घर में दीप जलाएँगे, हम बच्चे,
हर आँगन ख़ुशियाँ बरसाएँगे, हम बच्चे ।।
सभी एक हैं हिन्दू-मुस्लिम-सिक्ख-ईसाई,
सबको जा-जाकर समझाएँगे, हम बच्चे ।
मेहनत और सच्चाई से ही देश बढ़ेगा,
देशभक्ति के गीत सुनाएँगे, हम बच्चे ।
सब के घर में दीप जलाएँगे, हम बच्चे ।
हर आँगन ख़ुशियाँ बरसाएँगे, हम बच्चे ।।