Last modified on 19 सितम्बर 2014, at 14:08

मार-काट का ज़हर / महेश उपाध्याय

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:08, 19 सितम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश उपाध्याय |अनुवादक= |संग्रह=ज...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मार-काट का ज़हर फैलता
अपने आज वतन में
मजहब क्या करवाता ऐसा
सुना न किसी कथन में ।

दंगों, आगजनी के पीछे
सोच हीन होती है
श्रम की गति भी किन्तु तीव्र
होकर महीन होती है

भय की पूरी पढ़ो
कहानी, केवल खुले नयन में ।

अवसर पाकर मार जान से
बस्ती में छिप जाते
जैसा मौक़ा पाते वैसा
ही, हैं रूप बनाते

कैसे घूमें ? उजले
तन ही, डर बैठाते मन में ।