Last modified on 30 सितम्बर 2014, at 19:53

चिडि़या का बच्‍चा / कुमार मुकुल

Kumar mukul (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:53, 30 सितम्बर 2014 का अवतरण (अब खुदा को कोई कहां ढूंढे)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

 
एक चिडिया का बच्चा जब
सूरज की तपिश से जलने लगा
तो जाने क्या सूझी उसे
कि बुझा देने की नीयत से
सर उठाकर उसपर थूक दिया

अब सूरज की सेहत पर इसका क्या असर पडा
पता नहीं
पर उसके वंशधरों को यह नागवार गुजरी
सो अस्त्र-सश्त्र ले पड गये उसके पीछे
अब आफत की मारी वह नन्हीं सी जान
लगी भागने इसे लोक से उस लोक
उसे कौन शरण देगा
चांद तोर आपस में बतिया रहे हैं
कि इसे बस खुदा ही बचा सकता है
अब खुदा को कोई कहां ढूंढे

सबका ऐसा विश्वास है

कि चिडिया का बचना मुश्क‍िल है
ग्रहों के कैमरे चिडिया पर नजर टिकाये हैं
कि चिडिया मरे कि एक
हेडलाइन न्यूज तैयार हो
जिसकी जगह अभी खाली है।

1988 , तसलीमा नसरीन के लिए