मैं जल के तल में उतर गया
वहाँ जल नहीं जल का शब्द था
मैं जल के शब्द में उतर गया
वहाँ जल के शब्द में स्वयं जल था!
- * *
मैं जल को उसके नाम से पुकारता था
मैं उसके मुख पर जल फेंकता था
जल के चेहरे पर हरक़त होती थी
वह धीरे-धीरे नींद से बाहर निकलता था
मैंने जल को उसके नाम से पुकारता था
उसके प्राण लौटते थे!
- * *
मैंने जल को उच्चरित किया
भागकर मेरी जिह्वाि पर रस चला आया
मैं रस में डूबा हुआ था
बाहर जल का छिलका पड़ा हुआ था!
- * *
मैंने जल में झाँका
वहाँ जल से जल की रोशनी लिपटी हुई थी
मैं एक युगल को अलग-अलग नहीं पुकार सकता था
मैंने आवाज़ दी- 'जल-रोशनी!'