Last modified on 26 अक्टूबर 2014, at 02:32

प्रतिरोध / संध्या सिंह

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:32, 26 अक्टूबर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संध्या सिंह |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पर्वत देता सदा उलाहने
पत्थर से सब बन्द मुहाने
मगर नदी को ज़िद ठहरी है
सागर तक बह जाने की

गिरवी सब कुछ ले कर बैठा
संघर्षों का कड़क महाजन
कर्तव्यों की अलमारी में
बन्द ख़ुशी के सब आभूषण

मगर नींद को अब भी आदत
सपना एक दिखाने की

मर्म छुपा है हर झुरमुट में
हर जड़ में इक दर्द गड़ा हैं
लेकिन मौसम की घुड़की पर
जंगल बस चुपचाप खड़ा है

मगर आज आँधी की मंशा
सब कुछ तुम्हें बताने की

सभी प्रार्थना-पत्र पड़े हैं
घिसी रूढ़ियों के बस्ते में
पता नहीं है लक्ष्य दूर तक
जीवन बीत रहा रस्ते में

पर पैरों ने शपथ उठाई
मंज़िल तक पहुँचाने की