Last modified on 6 नवम्बर 2014, at 14:01

हिमालय / आस्तीक वाजपेयी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:01, 6 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आस्तीक वाजपेयी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हिमालय की बहती मिट्टी,
पर सवार गंगा प्रयाग जा रही है
आसमान में उड़ती चील के टूटे पंख से
मिलने ।

एक पत्ती पर
पंख अटक गया है ।

जो ओस उसे रोके है
वह गिर पड़ेगी उसे लिए ।

शंकर की चोटी ढीली हो गई ।