Last modified on 7 नवम्बर 2014, at 13:17

नववर्षमंगल / राधावल्लभ त्रिपाठी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:17, 7 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राधावल्लभ त्रिपाठी |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

लज्जा से नीचा मुँह किए हुए गुज़रते हुए साल ने
अपना दाय सौंपते हुए आगन्तुक वर्ष को
कहा --
मनुष्य के पापों की गठरी में लिथड़ा यह दुर्वह भार
मैं ढोता रहा हूँ जो अब तक
बत्स, तेरे कन्धों पर अब मैं लाद रहा हूँ ।

वज्र से कठोर क्रूर दारुण हिंस्र नरपशु
प्रतिदिन अबलाओं पर करते रहे बलात्कार
कच्चा माँस खाने को आतुर जो माताओं की देह तक को नोंचते रहे
धरती जिनसे बनती जा रही पशुओं से संकुल
इसे बचाना और लाज अपनी माता के दूध की रखना
जो शील हरते आ रहे स्त्रियों का उन्हें सूली पर चढ़ाना
इस तरह बुजुर्ग के द्वारा सखेद सीख दी गई
जिस शिशु नववर्ष को
वह यहाँ की स्त्रियों के लिए मंगलमय बने ।