Last modified on 9 नवम्बर 2014, at 03:15

इच्छा / रोज़ा आउसलेण्डर

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:15, 9 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रोज़ा आउसलेण्डर |अनुवादक=अनिल जन...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं सोचती हूँ
कितने सारे शब्द खो देते हैं हम ।

जब तक मेरी नज़र उन पर पड़े
वे इतने कम हो जाते हैं
इतने कम शब्द
साँस लेते हैं मेरे साथ ।

मुझे याद आते हैं
कुछ शब्द —
’हम’
’पहले से ही’
’साथ-साथ’

मैं बाँटना चाहती हूँ
उन्हें
तुम्हारे साथ ।

रूसी भाषा से अनिल जनविजय द्वारा अनूदित