Last modified on 27 नवम्बर 2014, at 13:38

हमेशा / पाब्लो नेरूदा

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:38, 27 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पाब्लो नेरूदा |अनुवादक=भावना मिश...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

 
मैंने जो देखा
उससे कोई ईर्ष्या नहीं मुझे ।

अपने कन्धों पर किसी
मर्द को लिए आओ,
या सैकड़ों मर्दों को अपनी ज़ुल्फों में उलझाकर लाओ,
ले आओ हज़ारों मर्दों को अपने सीने और तलवों के बीच
डूबे हुए मर्दों की लाशों से भरी
एक नदी की तरह आओ
जो घुल जाती है उन्मत्त समुद्र में
शाश्वत लहर में, समय में !

ले आओ उन सब को
वहीँ, जहाँ मैं तुम्हारी राह देख रहा हूँ;
हम फिर भी एकाकी रहेंगे सदा,
रहेंगे सिर्फ़ तुम और मैं
अकेले इस धरती पर

अपने जीवन की शुरुआत के लिए !

भावना मिश्र द्वारा अँग्रेज़ी से अनूदित