Last modified on 12 दिसम्बर 2014, at 16:31

निकल गए थे जो सहरा में अपने इतनी दूर / सगीर मलाल

सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:31, 12 दिसम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सगीर मलाल |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> निकल ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

निकल गए थे जो सहरा में अपने इतनी दूर
वो लोग कौन से सूरज में जल रहे होंगे

अदम की नींद में सोए हुए कहाँ हैं वो अब
जो कल वजूद की आँखों को मल रहे होंगे

मिले न हम को जवाब अपने जिन सवालों के
किसी ज़माने में उन के भी हल रहे होंगे

बस इस ख़याल से देखा तमाम लोगों को
जो आए ऐसे हैं कैसे वो कल रहें होंगे

फिर इब्तिदा की तरफ़ होगा इंतिहा का रूख़
हम एक दिन यहाँ शक्लें बदल रहें होंगे

‘मलाल’ ऐसे कई लोग होंगे रस्ते में
जो तुम से तेज़ या आहिस्ता चल रहे होंगे