Last modified on 20 दिसम्बर 2014, at 17:13

ख़ला-नवर्दी / रियाज़ लतीफ़

सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:13, 20 दिसम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रियाज़ लतीफ़ |संग्रह= }} {{KKCatNazm}} <poem> ये ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ये किस ने मिरे जिस्म की तारीख उलट दी ?
साँसों की ज़मीं पर,
इक खोई हुई साअत-ए-मिस्मार के कत्बे!
रफ़्तार के
गुफ़्तार के
इज़हार के कत्बे!
बे-ख़्वाब सितारों पे जिए जा रहा हूँ मैं
ना-पैद समुंदर को पिए जा रहा हूँ मैं
सदियों के कई रंग जो तहलील हैं मुझ में
जिद्दत की दराड़ों से टपकते हैं अभी तक
ना-पैद समुंदर से छलकते हैं अभी तक
बे-ख़्वाब सितारों में चमकते हैं अभी तक
रूहों के जुनूँ में,
महदूद सुकूँ में,
कत्बे उभर आए हैं मिरे ख़ूँ की तड़प से
मुझ में मिरे अज्दाद भटकते हैं अभी तक