Last modified on 20 दिसम्बर 2014, at 17:22

वीनस / रियाज़ लतीफ़

सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:22, 20 दिसम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रियाज़ लतीफ़ |संग्रह= }} {{KKCatNazm}} <poem> पह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पहना के ज़ंजीर-ए-आबी बना ताब की
अब भी जकड़े रखा है मुझे पानियों ने
नफ़स मेरा पानी मिरी रूह पानी
मेरे अक्स की लहर-दर-लहर सतहों में सय्याल पतवार खोले हैं दर और दरीचों की तारीख़ के
मुर्तइश मुर्तइश अपनी फैली रगों की फ़रावानियों में
बहाता हूँ मैं नग़्मा-ज़न कश्तियों के चराग़
आसमानों का आईना सर पे लिए
फड़फड़ाते कबूतर की दस लाख हैरत भरी सुर्ख़ आँखों में चकरा के गिरते हुए
सब कालीसा महल और क़ंदक़ के सब्ज़ और आलुदा मेहराब ओ गुम्बद पानी
अयाँ मेरे सीने की सय्याल पहनाइयों में
सहन-ता-सहन फ़ाख़्ताओं के शहपर
तमद्दुन के तेवर
हवा के सुतूँ-दर-सुतूँ सारे सय्याह पैकर
घुले हैं ज़मानों से पानी की गलियों में ताजिर जहाज़ों के ज़रख़ेज फेरे
मगर सारी आराइषों में समा कर
सराबों की मौज़ों के ग़ैबी थपेड़ों ने पल पल निखारा है बोसीदा चेहरे को मेरे
तो अपने ही नम और ख़्वाबीदा सायों से अफ़्साने कहते हुए अब
मुसलसल रवानी के काँधों पे रहते हुए अब
तग़य्युर का तूफ़ाँ उठाऊँ तो क्या हो
तिरी आँख में डूब जाऊँ तो क्या हो