Last modified on 21 दिसम्बर 2014, at 21:04

मज़ा लम्स का बे-ज़बानी में था / मज़हर इमाम

सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:04, 21 दिसम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मज़हर इमाम |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> मज़...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मज़ा लम्स का बे-ज़बानी में था
अजब ज़ाइक़ा ख़ुश-गुमानी में था

मिरी वुसअतों को कहाँ जनता
वो महव अपनी ही बे-करानी में था

मिटाते रहे अव्वलीं याद को
कि जो नक़्श था नक़श-ए-सानी में था

बहुत देर तक लोग साहिल पे थे
सफ़ीना मिरा जब रवानी में था

हमीं से न आदाब बरते गए
सलीक़ा बहुत मेज़बानी में था
 
मय-ए-कोहना में था नशा-दर-नशा
मगर जो मज़ा ताज़ा पानी में था

हमें वो हमीं से जुदा कर गया
बड़ा जुल्म इस मेहरबानी में था

सफ़र में अचानक सभी रूक गए
अजब मोड़ अपनी कहानी में था