Last modified on 25 दिसम्बर 2014, at 21:17

दरवाज़ा / राजा पुनियानी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:17, 25 दिसम्बर 2014 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

यूँ तो देखने के लिए
पत्रिकाएँ हैं
वाचाल अख़बार है
दिमाग सड़ाने वाला टेलीविजन है

देखने के लिए कम-से-कम
दीवार पर टँगा टकटकी लगाए कैलेण्डर है
देखने के लिए
बूढ़ी माँ का खगोल ललाट है
छोटी बेटी की छोटी-सी अनन्त सूरत है
एक खिड़की आकाश
एक किरणपुंज धूप
और एक आईना चाँद है

वैसे खाली दीवार, गहरे कुएँ और टमाटर के अकेले खेत को
ताक सकती थी वह
चिन्ताओं से खचाखच भरे मन से बाहर
अकेली कहानीनुमा खिड़की को
खिड़की से बाहर उस बेख़बर पेड़ को
पेड़ से आगे शहर को जोड़ती कच्ची सड़क को भी
ताक सकती थी वह

लेकिन जाने क्यों
वह तो ताकती रहती है
दरवाज़े को ही

उसी कच्ची सड़क से गुज़रते परदेशी ने
कभी उससे कहा होगा
उसी दरवाज़े से लौट आएगा वह

मूल नेपाली से अनुवाद : कालिका प्रसाद सिंह