मौन पक्षी-सा
- बड़ा दिन
नीम पर
- बैठा रहा,
मारने पर भी
बड़ा ढेला,
उड़ा पक्षी नहीं,
नीम ने भी तो
नहीं नीचे ढकेला,
आह !
यह कितना अकेला,
निलज,
नीघस,
आज का दिन !
मौन पक्षी-सा
नीम पर
मारने पर भी
बड़ा ढेला,
उड़ा पक्षी नहीं,
नीम ने भी तो
नहीं नीचे ढकेला,
आह !
यह कितना अकेला,
निलज,
नीघस,
आज का दिन !