Last modified on 31 मार्च 2015, at 16:37

मलिना / जयशंकर प्रसाद

सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:37, 31 मार्च 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जयशंकर प्रसाद |अनुवादक= |संग्रह=क...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नव-नील पयोधर नभ में काले छाये
भर-भरकर शीतल जल मतवाले धाये
लहराती ललिता लता सुबाल लजीली
लहि संग तरून के सुन्दर बनी सजीली
फूलो से दोनों भरी डालियाँ हिलतीं
दोनों पर बैठी खग की जोड़ी मिलती
बुलबुल कोयल हैं मिलकर शोर मचाते
बरसाती नाले उछल-उछल बल खाते

वह हरी लजाओ की सुन्दर अमरई
बन बैठी है सुकुमारी-सी छावि छाई

हर ओर अनूठा दृष्य दिखाई देता
सब मोती ही-से बना दिखाई देता

वह सघन कुंज सुख-पुंज भ्रमर की आली
कुछ और दृष्य है सुषमा नई निराली

बैठी है वसन मलीन पहिन इक बाला
पुरइन-पत्रों के बीच कमल की माला

उस मलिन वसन में अंग-प्रभा दमकीली
ज्यों घूसर नभ में चन्द्र-कला चमकीली

पर हाय ! चन्द्र को घन ने कयों है घेरा
उज्जवल प्रकाश के पास अजीब अँधेरा

उस रस-सरवर में क्यों चिन्ता की लहरी
चंचल चलती है भाव-भरी है गहरी

कल-कमल कोष पर अहो ! पड़ा क्यों पाला
कैसी हाला ने किया उसे मतवाला

किस धीवर ने यह जाल निराला डाला
सीपी से निकली है मोती की माला

उत्ताल तरंग पयोनिधि में खिलती है
पतली मृणालवाली नलिनी हिलती है

नहीं वेग-सहित नलिनी को पवन हिलाओ
प्यारे मधुकर से उसको नेक मिलाओ

नव चंद अमंद प्रकाष लहे मतवाली
खिलती है उसको करने दो मनवाली