Last modified on 13 जनवरी 2008, at 18:51

प्रवेशिका / सुधीर सक्सेना

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:51, 13 जनवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुधीर सक्सेना |संग्रह=काल को भी नहीं पता / सुधीर सक्सेन...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)




चूहों से उतना ही डरो,

जितना चूहों से डरते हैं सूरतवासी

मक्खी से उतना ही डरो,

जितना मक्खी से डरता है हर निवाला,


फफूंद से डरो रोटी और चमड़े की तरह

कालिख़ से डरो धवल वस्त्रों की तरह,

डरो और लड़ो इनके आकाओं से अहर्निश

ज़्वालामुखी से डरो,

जितना डरता है पाम्पेई,

समुद्र की लहरों से डरो,

द्वारकानगरी की तरह

विध्वंस से डरो

इन्काओं और मूअनजोदाड़ों की तरह

ख़ालीपन से डरो मक़बरे और ताबूत की तरह


डरो, बस इतना

कि डर कहीं घर न बना ले तुम्हारी देह के घर में ।