Last modified on 7 अप्रैल 2015, at 17:54

उड़कर नभ तक रेत जली / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:54, 7 अप्रैल 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='सज्जन' धर्मेन्द्र |संग्रह=ग़ज़ल...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उड़कर नभ तक रेत जली।
तब मरु पर बरसी बदली।

वेग हुआ जब जब ज्यादा,
तब तब हुई नदी छिछली।

देखी सोने की चिड़िया,
कोषों की तबियत मचली।

ज़िंदा कर देंगे सड़ मत,
कह गिद्धों ने लाश छली।

मंत्री जी की फ़ाइल से,
केवल महँगाई निकली।

कब तक सच मानूँ इसको,
‘दुर्घटना से देर भली’।

अब पानी बदलो ‘सज्जन’,
या मर जाएगी मछली।