Last modified on 7 अप्रैल 2015, at 18:05

न इतनी आँच दे लौ को के दीपक ही पिघल जाएँ / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:05, 7 अप्रैल 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='सज्जन' धर्मेन्द्र |संग्रह=ग़ज़ल...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

न इतनी आँच दे लौ को के दीपक ही पिघल जाएँ।
न इतने भाव भर दिल में के झूठे तर्क छल जाएँ।

सुना था जब भी तू देता है छप्पर फाड़ देता है,
धन इतना दे अमीरों को के गिर सबके महल जाएँ।

तभी समझेंगे अपने लोग मेरे प्रेम को शायद,
जब उनको प्यार से छू दूँ वो सोने में बदल जाएँ।

है आधा पेट जो जीने न मरने दे गरीबों को,
दे इतनी आग चूल्हे में के ये दिन भी निकल जाएँ।

जिसे देखूँ, रहूँ जिंदा कुछ ऐसा छोड़ दे वरना,
तेरे यमदूत मुर्दा मानकर मुझको न टल जाएँ।