Last modified on 11 अप्रैल 2015, at 19:40

रोटी / इब्बार रब्बी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:40, 11 अप्रैल 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=इब्बार रब्बी |संग्रह=वर्षा में भी...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

केन्द्र में रोटी रखी थी
सूर्य कुत्ते की तरह
          चांद पर झपट रहा था ।
चांद मुर्गे की तरह कुड़-कुड़ करता
बादलों की झाड़ियों में
          छिप रहा था ।
रोटी से चिंगारियां फूट रही थीं
ग्रह-उपग्रह
आगे-पीछे दौड़ रहे थे ।
लाल बत्ती
का उल्लंघन कर रहे थे ।
एक वृहदाकार रोटी
आकाश की तरह
अन्तरिक्ष मेंछाती जा रही थी ।
  

रचनाकाल : 1976