Last modified on 26 जून 2015, at 21:07

अन्तिम भोर / ओक्ताविओ पाज़

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:07, 26 जून 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओक्ताविओ पाज़ |अनुवादक=अनिल जनवि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम्हारे बाल
जंगल में खो गए हैं
तुम्हारे पैर
मेरे पैरों को छू रहे हैं
सोते हुए तुम
रात से बड़ी लगती हो
लेकिन तुम्हारे सपने
इस कमरे में समा जाते हैं

हम
जो इतने छोटे हैं
कितने बड़े हैं
बाहर एक टैक्सी गुज़रती है
दैत्यों से लदी हुई

नदी दौड़ती है हमेशा
पीछे की तरफ़
क्या कल नया दिन निकलेगा ?