Last modified on 7 अक्टूबर 2008, at 00:27

साँचा:KKRekhankitRachnaakaar

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:27, 7 अक्टूबर 2008 का अवतरण

 रेखांकित रचनाकार
Shivmangalsinghsuman.jpg
शिवमंगल सिंह सुमन का जन्म 5 अगस्त 1915 को उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में हुआ था। वे ग्वालियर के विक्टोरिया कॉलेज में हिंदी के व्याख्याता, माधव महाविद्यालय उज्जौन के प्राचार्य और फिर कुलपति रहे। सुमन जी प्रिय अध्यापक, कुशल प्रशासक, प्रखर चिंतक और विचारक माने जाते थे। प्रगतिवादी कविता के स्तंभ डा. सुमन लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचने के बाद 27 नवंबर 2002 को चिरनिद्रा में लीन हो गए।