Last modified on 6 अगस्त 2015, at 20:24

केवल यही / एलिसेओ दिएगो

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:24, 6 अगस्त 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एलिसेओ दिएगो |अनुवादक=सर्वेश्वर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कविता कुछ नहीं है
सिवा एक प्राचीन स्टोव की चढ़ती
परछाईं में बातचीत के
जब सब चले गए हों,
और दरवाज़े के बाहर
अभेद्य वन सरसरा रहे हों ।

कविता केवल कुछ भ्रम है
जिनसे किसी को प्यार हो,
और जिनका क्रम समय ने बदल दिया हो,
जिनमें कि अब
केवल एक संकेत,
एक अनभिव्यक्त आशा,
वास करती हो ।

कविता और कुछ नहीं है
सिवा आनन्द के, परछाइयों में
बातचीत के,
जबकि और सब कुछ विदा ले चुका हो
और केवल ख़ामोशी हो ।