Last modified on 10 अगस्त 2015, at 14:49

ज़िन्दगी / रामकृष्‍ण पांडेय

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:49, 10 अगस्त 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामकृष्‍ण पांडेय |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बाल तो पहले ही झड़ गए थे
फिर नज़रें कमज़ोर हुईं
और थकने लगा शरीर
भाई रामआसरे

क्या बताएँ
कितना मुश्किल है
मन के ज़ोर से
ज़िन्दगी को थामे रहना
भारी तूफ़ान में जैसे
खड़ा रहता है बूढ़ा पेड़
अपनी जड़ों से
मिट्टी को जकड़े हुए

ज़िन्दगी है
कि रेत की तरह
निकली जा रही है
अपनी मुट्ठी से
पर, कम नहीं होता है
मुट्ठी का ज़ोर