Last modified on 11 अगस्त 2015, at 15:19

पचास साल / रामकृष्‍ण पांडेय

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:19, 11 अगस्त 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामकृष्‍ण पांडेय |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

यह देखो
मैं पचास साल का हो गया
पचास साल पुरानी हो गई
यह दुनिया मेरे लिए

ऐसा लगता है
ख़त्म नहीं हुआ है
अभी इसका अन्धकार-युग
आज भी मनुष्य
रेंगता है पृथ्वी के वक्ष पर
घुटनों के बल
चौतरफ़ा आक्रमणों से क्षत-विक्षत
मौक़ा मिलते ही
दूसरों पर झपट पड़ने को विवश

अभी-अभी ही तो हुआ था
वह महाविस्फोट
फिर शुरू हुई ज़िन्दगी की हलचल
कि कालचक्र पूरा हो गया

यह देखो
मैं पचास साल का हो गया