Last modified on 11 अगस्त 2015, at 15:22

ऐसे इस समय में / रामकृष्‍ण पांडेय

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:22, 11 अगस्त 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामकृष्‍ण पांडेय |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ऐसे इस समय में
जीवन का अर्थ ही हो गया है मृत्यु

अच्छे लोग
अच्छी ज़िन्दगी की नही
अच्छी मौत की तलाश करते हैं

जीवन के लिए
आजीवन लड़ते-लड़ते
मर जाना ही
सबसे बड़ी उपलब्ध्हि है
ऐसे इस समय में