क्या वह दिन कभी आएगा
जब हरचरना भी पेट भर पाएगा
सबकी आवाज़ में आवाज़ मिला अमन का गाना गाएगा
वह दिन कब आएगा
जब हरचरना का बेटा भी साहेब के स्कूल में पढ़ने जाएगा
जब वह भी साहेब बन संसद पर अपनी पतंग उड़ाएगा
मनचाहे कोई नौकरी से उसे निकाल नहीं पाएगा
कोई मालिक कोई गुलाम नहीं रह जाएगा
आखिर वह दिन कब आएगा
जब हरचरना भी साहेब के संग कुर्सी पर बैठ बतियाएगा
कोई बड़ा कोई छोटा नहीं रह जाएगा
हर हाथ कमाएगा
हर मुँह पेट भर खाएगा
दिन वह कब आएगा
जब नहीं बुधिया का बेटा उपास रह जाएगा
वह भी कटोरी भर दूध पाएगा
कोई भूखा नहीं रह जाएगा
कोई नंगा नहीं छूट जाएगा
लूटेरा जब कोठियों में नहीं, जेल में रह पाएगा
क्या वह दिन सचमुच में आएगा
आखिर वह दिन कब आएगा ?