Last modified on 28 सितम्बर 2015, at 04:37

धूप न निकली आज/ नागेश पांडेय ‘संजय’

Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:37, 28 सितम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नागेश पांडेय ‘संजय’ |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

धूप न निकली आज,
कहीं बीमार तो नहीं?

सुबह-सुबह आ जाती थी
इतराती-इठलाती थी,
कभी आग बरसाती थी
जो हो, मन को भाती थी।

किए बेतुके काज,
मगर हर बार तो नहीं,
धूप न निकली आज,
कहीं बीमार तो नहीं?

क्यों की आनाकानी है?
कोई कारस्तानी है,
ये इसकी मनमानी है,
या फिर और कहानी है।

मिली सूर्य से कहीं
डाँट-फटकार तो नहीं?
धूप न निकली आज,
कहीं बीमार तो नहीं?