Last modified on 28 सितम्बर 2015, at 05:02

बल्ब / प्रेमनारायण गौड़

Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:02, 28 सितम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमनारायण गौड़ |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बिजली का यह बल्ब निराला,
फैलाता सब ओर उजाला!

दीपक दादा हुए पुराने,
अपनी सूरत लगे छिपाने!

तेज हवा में थे बुझ जाते,
वर्षा में थे मुँह की खाते!

इधर मोमबत्ती घबराई,
बला कहाँ की है यह आई!

पूछ न उसकी अब थी कोई,
अपनी किस्मत को वह रोई!

इधर बल्ब इतराता फिरता,
अंधकार घर-घर का हरता!

बस झटके से इसे जलाओ,
जब चाहो तब इसे बुझाओ!

गाँव, शहर या कस्बा प्यारा,
है प्रकाश का यही सहारा!