बीती रात, प्रात मुसकाया
बोलीं चिड़ियाँ-चूँ-चूँ!
प्यारा कुत्ता करता फिरता
पूँछ हिलाकर-कूँ-कूँ!
देने लगीं सुनाई, सड़कों पर-
मोटर की पों-पों!
जोर-जोर से लगे बोलने
कुत्तों के दल-भों-भों!
द्वार-द्वार दे रहे दिखाई
दूध बाँटते ग्वाले!
खन-खन-खन खन लगे बोलने
गरम चाय के प्याले!
सूरज की किरणों की छिटकी
सभी ओर है लाली!
फुलवारी में फूल बीनने
पहुँच गए हैं माली!