Last modified on 18 अक्टूबर 2015, at 22:57

विदाई / रोज़ा आउसलेण्डर

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:57, 18 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रोज़ा आउसलेण्डर |अनुवादक=प्रतिभ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम सोचते हो अपने
उदित होते हुए दिन को
तैरते हो कठिनाई से
घण्टों पानी में

रात
ध्यान रखती है तुम्हारा
रात-भर
नींद में चलती हुई साँसों में
तुम ध्यान नहीं देते
कि तुम विदा हो रहे हो II

मूल जर्मन भाषा से प्रतिभा उपाध्याय द्वारा अनूदित