Last modified on 19 अक्टूबर 2015, at 00:24

साथ-साथ / रोज़ा आउसलेण्डर

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:24, 19 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रोज़ा आउसलेण्डर |अनुवादक=प्रतिभ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

भूलो मत
मित्र
चलते हैं हम साथ-साथ

चढ़ते हैं पहाड़ों पर
चुनते हैं रसभरी
ले जाने दो हमें
चारों हवाओं से

भूलो मत
यह है हमारा
समवेत संसार
अविभाजित
ओह, विभाजित

जो हमें बनाती है
जो हमें बर्बाद करती है
वह खण्डित
अखण्डित धरा
जिस पर हम
चलते हैं साथ-साथ II

मूल जर्मन भाषा से प्रतिभा उपाध्याय द्वारा अनूदित