Last modified on 19 अक्टूबर 2015, at 17:59

अनिरुद्ध उमट / परिचय

Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:59, 19 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKRachnakaarParichay |रचनाकार=अनिरुद्ध उमट }}<poem>'''लेखकीय नाम : अनि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

लेखकीय नाम : अनिरुद्ध उमट
जन्म : 28 अगस्त, 1964 बीकानेर (राजस्थान)
अब तक दो उपन्यास ‘अंधेरी खिड़कियां’ व ‘पीठ पीछे का आंगन’ दो कविता-संग्रह ‘कह गया जो आता हूं अभी’ व ‘तस्वीरों से जा चुके चेहरे’ कहानी संग्रह ‘आहटों के सपने’ निबंध-संग्रह ‘अन्य का अभिज्ञान’ व राजस्थानी कवि वासु आचार्य के कविता संग्रह ‘सीर रो घर’ का हिंदी में अनुवाद।
उपन्यास ‘अंधेरी खिड़कियां’ पर राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर का रांगेय राघव स्मृति सम्मान। इसके अतिरिक्त संस्कृति विभाग (भारत सरकार) की जूनियर फेलोशिप तथा कृष्ण बलदेव बैद फेलोशिप।