Last modified on 19 अक्टूबर 2015, at 22:02

एकाकीपन / रैनेर मरिया रिल्के

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:02, 19 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रैनेर मरिया रिल्के |अनुवादक=प्रत...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एकाकीपन है बारिश की तरह
बढ़ जाता है समुद्र से यह संध्या के समय
दूर दराज के स्तरों से
जाता है आकाश की ओर, जो हमेशा पास है इसके
और गिरता है आकाश से यह शहर पर ।

झुरमुट के समय बरसता है यह हम पर
जब सुबह के बाद करती हैं सड़कें मिलन
और जब पाती नहीं काया कुछ भी
तब छोड़ जाता है एक दूसरे को निराश और दुखी

और जब एक दूसरे से नफ़रत करने वालों को
सोना पड़ता है एक ही बिस्तर में साथ
तो बह जाता है एकाकीपन नदियों के साथ ।।

मूल जर्मन से अनुवाद : प्रतिभा उपाध्याय