Last modified on 6 दिसम्बर 2015, at 00:52

संगसारी / मुइसेर येनिया

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:52, 6 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुइसेर येनिया |अनुवादक=मणि मोहन |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बाहर रात है
भीतर अलगाव

यह आख़िरी दिन होना चाहिए
इस दुनिया का

- कि मैं उसके बारे में सोचती हूँ -

प्रेम का अन्त होता है

दिल
बचा रहता है उस स्त्री की तरह जिसे पत्थरों से मार दिया गया हो

यथार्थ के बीचों-बीच

मेरा दिल
सबसे बड़ा पत्थर है
जिसे ईश्वर ने उछाला है
मेरी तरफ ।