Last modified on 7 दिसम्बर 2015, at 07:21

पीछे / मुइसेर येनिया

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:21, 7 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुइसेर येनिया |अनुवादक=मणि मोहन |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं अपने दुःख ढो रही हूँ एक चींटी की तरह
एक जगह से
दूसरी जगह
खुद के भीतर
मेरे भीतर साँस लेने को भी जगह नहीं !
आग की स्मृति
— जो —
दिख रही है मेरी देह पर
इतनी लम्बी !
इस दुनियां के
किसी पुराने मेहमान की तरह
मैं उसमे साँस भरती हूँ
हवा बिखेर देती है
बाकी दुनियां को
पीछे

मेरी आत्मा के बीज
सूख रहे हैं भीतर ही भीतर
— बेघर मनुष्य की तरह
जो
जीने और मरने
दोनों से बचत है —

कामनाएँ भी मर चुकी हैं
सामने धरती है
दफ़न होने के लिए ।