Last modified on 19 दिसम्बर 2015, at 01:09

मृत्‍यु / सबीर हका

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:09, 19 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सबीर हका |अनुवादक=गीत चतुर्वेदी |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेरी माँ ने कहा
उसने मृत्‍यु को देख रखा है
उसके बड़ी-बड़ी घनी मूँछें हैं
और उसकी क़द-काठी, जैसे कोई बौराया हुआ इंसान.

उस रात से
माँ की मासूमियत को
मैं शक से देखने लगा हूँ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद -- गीत चतुर्वेदी