Last modified on 19 दिसम्बर 2015, at 01:19

इकलौता डर / सबीर हका

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:19, 19 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सबीर हका |अनुवादक=गीत चतुर्वेदी |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब मैं मरूँगा
अपने साथ अपनी सारी प्रिय किताबों को ले जाऊँगा
अपनी क़ब्र को भर दूँगा
उन लोगों की तस्‍वीरों से जिनसे मैंने प्‍यार किया।
मेर नए घर में कोई जगह नहीं होगी
भविष्‍य के प्रति डर के लिए।

मैं लेटा रहूँगा। मैं सिगरेट सुलगाऊँगा
और रोऊँगा उन तमाम औरतों को याद कर
जिन्‍हें मैं गले लगाना चाहता था।

इन सारी प्रसन्‍नताओं के बीच भी
एक डर बचा रहता है :
कि एक रोज़, भोरे-भोर,
कोई कंधा झिंझोड़कर जगाएगा मुझे और बोलेगा --
'अबे उठ जा सबीर, काम पे चलना है।'

अँग्रेज़ी से अनुवाद -- गीत चतुर्वेदी